प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने फिर फ्रांस पहुंचे, जहां वह जैव विविधता, समुद्र, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल बदलाव जैसे वैश्विक मुद्दों पर संबोधित करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया, पीएम मोदी सम्मेलन में बतौर विशेष तौर पर बिअरित्ज भागीदार के रूप में होंगे। वह सम्मेलन में चलने वाले दो सत्रों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी ट्वीट कर बताया, पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही इससे इतर यहां हिस्सा ले रहे वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि जी-7 सम्मेलन से इतर मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर के हालात, कारोबारी मुद्दों और साझा हितों से संबंधित मसलों पर चर्चा कर सकते हैं। भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है, मगर फ्रांस के तटीय शहर बिअरित्ज में 25 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन में खास तौर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बुलावे पर पीएम मोदी यहां पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह दो नेताओं के बीच व्यक्तिगत तालमेल और भारत को बड़ी आर्थिक शक्ति के तौर पर मान्यता दिए जाने को दर्शाता है।