YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पुलवामा में 40 जवान शहीद हुएः हार्दिक पटेल

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पुलवामा में 40 जवान शहीद हुएः हार्दिक पटेल

 पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते कश्मीर के पुलवामा में 40 जवान शहीद हो गए। छह हजार रुपए देने की बात किसानों के साथ मजाक है। यह भी कहा कि, केंद्र सरकार ने 15 लाख रुपए खाते में डालने, रोजगार देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने जैसे वादे करने के बाद भी कुछ नहीं किया, इसकारण वे मोदी और उनकी सरकार का विरोध करते हैं।
हार्दिक पटेल ने कहा कि जो लोग सौ-सौ रुपए लेकर के मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं। उन्हीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रुपए ले करके उन्हें काले झंडे दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुंडा है। साथ ही कहा कि अमित शाह के ऊपर हत्या व फर्जी एनकाउंटर के कई मामलों की जांच चल रही है। इसकारण वे उन्हें हजार बार गुंडा कहूंगा। बता दें कि हार्दिक पटेल मंगलवार को सोनभद्र में आयोजित किसान महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।

Related Posts