पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते कश्मीर के पुलवामा में 40 जवान शहीद हो गए। छह हजार रुपए देने की बात किसानों के साथ मजाक है। यह भी कहा कि, केंद्र सरकार ने 15 लाख रुपए खाते में डालने, रोजगार देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने जैसे वादे करने के बाद भी कुछ नहीं किया, इसकारण वे मोदी और उनकी सरकार का विरोध करते हैं।
हार्दिक पटेल ने कहा कि जो लोग सौ-सौ रुपए लेकर के मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं। उन्हीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रुपए ले करके उन्हें काले झंडे दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुंडा है। साथ ही कहा कि अमित शाह के ऊपर हत्या व फर्जी एनकाउंटर के कई मामलों की जांच चल रही है। इसकारण वे उन्हें हजार बार गुंडा कहूंगा। बता दें कि हार्दिक पटेल मंगलवार को सोनभद्र में आयोजित किसान महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
नेशन
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पुलवामा में 40 जवान शहीद हुएः हार्दिक पटेल