YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

पवित्र कुरान का मजाक बना दिया था - तीन तलाक पर बोली अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी

पवित्र कुरान का मजाक बना दिया था - तीन तलाक पर बोली अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी

तीन तलाक को लेकर बालीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने कहा, 'यह इतने सालों से देश में चल क्या रहा है? जहां तक मुझे समझ में आता है इस तीन तलाक का जो पवित्र कुरान में नियम था, लोगों ने इसका गलत फायदा उठाकर मजाक बना दिया था और इतने सालों से यही मजाक चल रहा था। कितना अजीब लगता है कि किसी ने आपको तीन बार तलाक कहा और आपकी शादी और सब बात समाप्त, सचमुच यह मजाक नही तो और क्या है?' कीर्ति आगे कहती हैं, 'जब लोग नही बदल सकते तो आपको नियम बदलने पड़ते हैं। सरकार ने भी वही किया, लोग बदलने के लिए तैयार नही थे इसलिए कानून बदलना पड़ा। कानून बदलने के अलावा कोई और चारा नही था बचा था, जिससे मुस्लिम महिलाओं की हालत में सुधार हो। अब मुस्लिम युवक भी अगर अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते है तो उन्हें भी सभी की तरह न्याय व्यवस्था का सहारा लेना होगा। अब किसी खास धर्म के लिए कोई अलग नियम नही होगा, सभी के लिए कानून बराबर है।' ट्रिपल तलाक, धारा 370 जैसे मामलों में फिल्म इंडस्ट्री दो खेमों में बटा हुआ है, एक पक्ष है जो सरकार की तारीफ करता है और दूसरा सरकार की आलोचना। बीते दिनों देश में ट्रिपल तलाक, चन्द्रयान 2 और आर्टिकल 370 कश्मीर जैसे ऐतिहासिक फैसले आए, जिस पर सरकार की तारीफ की जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार को ना पसंद करने वाले बॉलिवुड के लोग सही मुद्दों पर सरकार के फैसलों की सराहना नही करते। इसे आप कैसे देखती हैं? इस सवाल पर कीर्ति ने साफ कहा, 'सरकार ने कश्मीर पर सही समय में पावर का इस्तेमाल कर सही फैसला लिया है। यह फैसला देश के हित में है। बॉलिवुड में बनें दो खेमों पर मैं क्या कॉमेंट करूं। सब समझदार लोग हैं। मुझे लगता है लोगों को अच्छे काम पर बिना किसी गलत भावना के सराहना करनी चाहिए, खास तौर पर जब बात देश के हित में हो।' यहां बता दे कि तीन तलाक पर सरकार के फैसले की राजनेता, बॉलिवुड हस्तियों सहित आम जनता भी खूब तारीफ कर रही है। बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन, तापसी पन्नू, कंगना रनौत समेत कई स्टार्स ने सरकार के फैसले की सराहना करते हुए महिलाओं के हित में अच्छा कदम बताया है।

Related Posts