भारत ने एंटीगा टेस्ट चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को रविवार को वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी समेटने में सिर्फ 26.5 ओवर लगे। इससे पहले रविवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद मेजबान टीम को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य मिला। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे की तारीफ की। साथ ही उन्होंने युवा फास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह को टेस्ट चैंपियनशिप में तुरुप का इक्का बताया। कोहली ने कहा, जब हम पिछली बार भी यहां (वेस्ट इंडीज में) खेले थे तो नतीजे हमारे लिए अच्छे रहे थे। कोहली ने बतौर कप्तान विदेशी धरती पर 12वीं जीत हासिल की। कोहली ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे की खुलकर तारीफ की। कोहली ने कहा कि रहाणे ने दोनों पारियों में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, हमें मेहनत करनी पड़ी। मैच में कम से कम तीन या चार बार हमें वापसी करनी पड़ी।