पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख रखते हुए कई बड़े फैसले लेने की तैयारी हो रही है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वित्तमंत्री अरुण जेतली ने मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई। वहीं इसके पूर्व राज्यपाल ने कहा था कि पुलवामा हमले के बाद कुछ शरारती तत्व राज्य में सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते थे, लेकिन समय रहते इस पर कार्रवाई की गई, जिसके कारण राज्य का माहौल खराब होने से बच गया। राज्य प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा एजेंसियों की मिलीजुली कार्रवाई के कारण राज्य के समाज को तोडऩे की कोशिश करने वाली ताकतों को कोई सफलता नहीं मिल पाई।