तेज गेंदबाज हसन अली और भारत की शामिया आरजू के बाद अब एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर की शादी हुई है। पाक ऑलराउंडर इमाद वसीम की शादी ब्रिटिश मूल की सानिया अश्फाक से इस्लामाबाद में हुई है। इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे। गौरतलदब है कि इमाद का जन्म भी ब्रिटेन में ही हुआ है और उनके माता-पिता वेल्स में ही रहते हैं। मेडिकल की पढ़ाई कर चुके इमाद इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉटिंघमशर की खेलते थे पर इसके बाद वह पाक की ओर से खेलने लगे। इमाद ने पाक की ओर से 52 एकदिवसीय और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
विश्वकप के दौरान वह पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने शानदार पारियां भी खेली थीं।
स्पोर्ट्स
पाक क्रिकेटर इमादा और सानिया की शादी