जेएसडब्ल्यू सीमेंट की योजना 2020 तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर दो करोड़ टन करने की है। इसके लिए कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जेएसडब्लयू सीमेंट उद्योगपति सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि महाराष्ट्र के डोल्वी संयंत्र की क्षमता को 10 लाख टन वार्षिक से बढ़ाकर 22 लाख टन करने के बाद हमारी कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 1.26 करोड़ टन वार्षिक हो जाएगी। हमें यह कीर्तिमान चालू वित्त वर्ष के अंत तक छू लेने की उम्मीद है। इसके बाद ओडिशा और जयपुर की इकाइयों को भी जल्दी चालू किया जाएगा जिसके बाद हमारी स्थापित क्षमता 1.4 करोड़ टन वार्षिक हो जाएगी। कंपनी को दिंसबर 2020 तक कुल उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन वार्षिक होने की उम्मीद है। कंपनी इस दिशा में 2,000 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय करेगी। कंपनी इस लक्ष्य को स्वयं कंपनी के विकास और अधिग्रहण एवं विलय के माध्यम से पूरा करेगी।