YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जब पिच पर ही बीयर पीने लगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

जब पिच पर ही बीयर पीने लगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

इंग्लैंड के खिलाड़ी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गये। यहां तक कि ये सभी खिलाड़ी पिच पर ही बीयर पीकर जीत का जश्न मनाने लगे। जिस समय ये खिलाड़ी बीयर पी रहे थे उस समय मैदान में कोई दर्शक मौजूद नहीं था हालांकि सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीरें वायरल हो गयीं। प्रशंसकों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के जश्न को सराहा तो जरूर लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने खिलाड़ियों को पिच पर पेशाब ना करने को कहा हालांकि इस बार खिलाड़ियों ने ऐसा कुछ नहीं किया। यह इसलिए कि साल 2013 में एशेज जीतने के बाद इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने ओवल मैदान की पिच पर ही पेशाब कर दी थी। तब स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस मामले में फंसे थे इसके बाद इंग्लैंड की टीम को इन खिलाड़ियों को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। रविवार को इंग्लैंड की टीम ने एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इसमें बेन स्टोक्स की 135 रनों की नाबाद पारी सबसे अहम रही। 

Related Posts