YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मैं करूंगी पाकिस्तान में परफॉर्म, कोई रोक के दिखाए: ‎शिल्पा ‎शिंदे

मैं करूंगी पाकिस्तान में परफॉर्म, कोई रोक के दिखाए: ‎शिल्पा ‎शिंदे

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के चलते दोनों देशों में एक-दूसरे के कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में बीते दिनों पाकिस्तान में परफॉर्म करके वापस लौटे मीका सिंह को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा था। उन पर ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉई ने बैन लगा दिया था। इसके बाद जब मीका सिंह ने माफी मांगी तब जाकर बैन हटाया गया. इस पूरे मामले के बाद बिग बॉस फेम और जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बुरी तरह भड़क गई हैं। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है। मशहूर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह को सपोर्ट किया है। शिल्पा कहती हैं कि 'अगर मेरा देश मुझे वीजा देता है और उनका देश मेरा स्वागत करता है तो मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी। एक कलाकार होने के नाते मैं परफॉर्म करूंगी। ये मेरा हक है. मुझे कोई रोक नहीं सकता। किसी कलाकार को आप ऐसे बैन नहीं कर सकते। मुझे रोजी रोटी कमाने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहीं है। मैं चाहूं तो सड़क पर स्टेज लगाकर भी परफॉर्म कर सकती हूं। मिका पाजी से जबरदस्ती सॉरी बुलवाया गया है जो बहुत गलत है'। शिल्पा ने आगे कहा 'मैं कलाकार हूं। जहां मौका मिलेगा परफॉर्म करूंगी। किसी की हिम्मत नहीं है कि मुझे रोके। इन लोगों से मैं बिल्कुल नहीं डरती हूं।. उन्होंने कहा 'मीका सिंह पर बैन लगाने वाली फेडरेशन जो है उसके जैसे 50 तरह के फेडरेशन बने हुए हैं। सभी को पैसे खाने हैं। शिल्पा ने अपने पाकिस्तानी फैंस के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा "मेरे बहुत से पाकिस्तानी फैंस हैं जिन्होंने मुझे बिग बॉस जीतने में मदद की। मुझे वहां के कपड़े कुरियर से भेजे जाते हैं। मैं वहां भेजती हूं, इसमें गलत क्या है?"

Related Posts