YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बीसीसीआई को नाडा के दायरे में लाना बड़ी उपलब्धि : रिजिजू

बीसीसीआई को नाडा के दायरे में लाना बड़ी उपलब्धि : रिजिजू

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के दायरे में लाना उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बीसीसीआई आखिरकार इस महीने नाडा के दायरे में आने के लिए तैयार हो गया जिससे उसके राष्ट्रीय खेल महासंघ बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट की संचालन ईकाई है और क्रिकेट भी खेल है। देश में खेल के तमाम कानून और प्रावधान उस पर लागू होते हैं। मेरा मानना है कि देश में हर खेल और हर खिलाड़ी बराबर है।
उन्होंने कहा, ‘यह स्वाभाविक क्रिया है और अच्छा है कि ऐसा हो गया। यह अजीब सा लगता कि सिर्फ एक खेल नियमों के दायरे से बाहर है।’ खेलमंत्री ने यह भी कहा कि जल्दी ही बीसीसीआई आरटीआई के दायरे में भी आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सरकार का पैसा जनता का पैसा है। बीसीसीआई के पास पैसा कहां से आ रहा है। बीसीसीआई की यह दलील बेमानी है कि वह सरकार से अनुदान नहीं लेता। लोग टीवी देखते हैं, टिकट खरीदते हैं, विज्ञापन का पैसा, यह सब जनता का पैसा है।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों से ही पैसा मिलता है। लोगों का पैसा चाहे सरकार से ले या सीधे, बात एक ही है। हर संगठन को पारदर्शिता और जवाबदेही से काम करना चाहिए। क्रिकेट या किसी एक महासंघ की बात नहीं हो रही है।’ 

Related Posts