YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी होगी: गांगुली

धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी होगी: गांगुली

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी के बगैर खेलने की आदत डालनी होगी क्योंकि दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान हमेशा नहीं खेलेंगे। गांगुली ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट को इसकी आदत डालनी होगी कि धोनी लंबे समय तक नहीं खेलेंगे। मेरा मानना है कि यह फैसला धोनी को ही लेना है।  उन्होंने कहा, 'हर बड़े खिलाड़ी को संन्यास लेना होता है। यही खेल है। फुटबाल में माराडोना को भी संन्यास लेना पड़ा। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सर डॉन ब्रैडमैन... सभी को खेल को अलविदा कहना पड़ा। ऐसा ही होता आया है।  उन्होंने हालांकि कहा कि अंतिम फैसला धोनी को ही लेना है। एमएस धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके पूर्व भारतीय धोनी हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर थे। जहां वह 15 अगस्त तक सेना से जुड़े रहे। इससे पहले चर्चा थी कि वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

Related Posts