भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के अनुसार ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स से पहले टीम को अब भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में टोक्यो शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान जापान को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने जिस तरह से विश्व में नंबर-2 ऑस्ट्रेलिया, नंबर-11 चीन और नंबर-14 जापान के खिलाफ प्रदर्शन किया, उससे कप्तान रानी काफी खुश हैं। रानी ने कहा, ‘ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखिर तक अपराजेय रहना शानदार अनुभव है। सभी खिलाड़ियों ने इससे पहले अलग-अलग शिविर में अभ्यास किया जिसका लाभ मिला है। इस टूर्नामेंट में जीत से हमारा इंग्लैंड दौरे और एफआईएच ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स से पहले मनोबल भी बढ़ा है।’हालांकि हमें अब भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है पर टीम टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के प्रति आश्वस्त है। अब तक हमारी तैयारियां शानदार रही हैं और हम अपने खेल को बेहतर करते जा रहे हैं।