YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

आलिया भट्ट ने किससे कर रखी है शादी?

आलिया भट्ट ने किससे कर रखी है शादी?

वैसे तो अब बॉलीवुड में अपने रिश्तों को छुपाने का चलन गुजरे जमाने की बात हो गई है, लेकिन तब भी कभी-कभी ऐसे खुलासे हो जाते हैं, जिससे सुनने और पढ़ने वाले को हैरानी जरुर होती है। दरअसल यह बात तो सभी को मालूम है कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी समय से एक-दूसरे के काफी करीब हैं और अपने रिश्ते की बातों को वो खुलकर सबके सामने स्वीकार भी करते हैं, लेकिन शायद ही किसी को मालूम होगा कि आलिया तो शादी कर चुकी हैं। वैसे कुछ समय से इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि दोनों के बीच में अनबन चल रही है। ऐसी तमाम खबरों और कयासों को सिरे से खारिज करते हुए आलिया कहती हैं कि वो तो अपने रिलेशन को एंजॉय कर रही हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने एक साक्षात्कार दिया था, जिसमें उनसे अपने संबंधों और रिश्तों को लेकर पूछे गए सवालों का विंदास जवाब देते हुए आलिया ने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया था कि उन दोनों के बीच में कोई अनबन है या कड़वाहट आ गई है। इस बातचीत के दौरान ही आलिया ने रणबीर से शादी के प्लान पर भी अपनी राय रख दी। आलिया भट्ट कहती हैं कि फिलहाल तो वो रिलेशनशिप फेज को इंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वो कहती दिखती हैं कि शादी करने की उन्हें जल्दी भी नहीं है। बार-बार शादी के बारे में पूछे जाने से आलिया कुछ भड़कती दिखती हैं और कहती हैं कि उन्हें तो यह समझ नहीं आता कि आखिर लोग ऐसे टॉपिक के बारे में बातें क्यों करते रहते हैं। आलिया कहती हैं कि अभी वो बहुत यंग हैं, इसलिए जब जरुरत महसूस होगी तो इस बारे में बात करेंगे। इसके साथ ही सभी को चौंकाते हुए आलिया ने कहा कि फिलहाल तो वह सिर्फ अपने काम के साथ मैरिड हैं और उन्हें इसमें खुशी मिलती है कि उनकी रिलेशनशिप अच्छी चल रही है। फिल्म गली बॉय की सफलता से भी वो काफी उत्साहित हैं और अपनी बात को वो बिंदास रख रही हैं।  
 

Related Posts