
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और दबंग हीरो सलमान खान के भाई अरबाज खान का तलाक हो चुका है और दोनों ही अपनी जिंदगी अपनी तरह से गुजार रहे हैं, लेकिन तब भी सवाल किए जाते रहे हैं कि आखिर दोनों ने तलाक लिया क्यों? इसी सवाल का जवाब देते हुए पहली बार मलाइका ने अपना मुंह खोला है। मलाइका कहती हैं कि तलाक लेने का फैसला दोनों ने आपसी रजामंदी से लिया है ताकि दोनों बेहतर जिंदगी जी सकें। मलाइका ने कहा कि 'जिंदगी के दूसरे बड़े फैसलों की ही तरह यह भी आसान फैसला नहीं था और इसके लिए आखिरकार किसी न किसी पर तो तोहमतें लगनी हीं थीं। वैसे भी ब्लैंम लगाना आम इंसान का स्वभाव होता है। बकौल मलाइका, 'तलाक का फैसला लेना बिलकुल भी आसान नहीं था लेकिन मैं जो इंसान हूं उसके लिए खुश रहना सबसे जरुरी है। और मेरे लिए ही नहीं बल्कि जो मेरे आसपास हैं उन सभी की खुशी के लिए भी।' बहरहाल तलाक के फैसले को वो अपने अकेले का फैसला नहीं मानती हैं और लगतार कहती हैं कि इसमें दो लोग शामिल थे। वैसे मलाइका यह भी बतलाती हैं कि उनके परिजनों ने तो तलाक जैसे फैसले पर दोबारा सोचने की बात कही, यहां तक कि तलाक लेने की एक रात पहले तक उनके परिवार के सदस्य यही कहते रहे कि वो एक बार फिर सोच लें कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि अरबाज और मलाइका का एक बेटा अरहान भी है, जिसकी बात आने पर दोनों ही करीब आ जाते हैं। ऐसे में सवाल उठने लगते हैं कि आखिर वो अर्जुन के इतने करीब होते हुए दूसरों से कैसे रिश्ता रख सकती हैं। यह अलग बात है कि बेटे के मामले में आज भी उनके रिश्ते अरबाज से अच्छे हैं। इससे क्या क्योंकि जिस तरह से हर फंक्शन और जगह-जगह अर्जुन के साथ हाथ में हाथ डाले मलाइका नजर आती हैं तो लोग तो यही पूछते हैं कि वो अर्जुन से कब शादी कर रही हैं। सवाल करने वाले तो यहां तक कहते दिखते हैं कि कहीं अर्जुन के लिए ही तो अरबार से तलाक नहीं लिया? अब यह तो समय ही तय करेगा कि कौन किस वजह से कहां और क्यों है क्योंकि अर्जुन और मलाइका ने तो अपने रिश्तों को लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है।