पाकिस्तान की हरकतों से नाराज अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार लगाई है। अफगानिस्तान ने अपनी सीमाओं पर पाकिस्तानी सेना द्वारा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए यूएन से मदद की गुहार लगाई है। अफगानिस्तान मिशन की ओर से 22 अगस्त को यूएन को लिखी चिट्ठी में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसके पड़ोसी मुल्क ने अंतरराष्ट्रीय संस्था से दखल की मांग की। अफगानिस्तान मिशन की ओर से लिखे पत्र के अनुसार, यूएन चार्टर के प्रावधानों जिनमें आर्टिकल 2 भी शामिल है का पाकिस्तान द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। अफगानिस्तान इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों और अंतरराष्ट्रीय मानवीयता कानून का भी पालन नहीं कर रहा है। युद्धग्रस्त देश ने इसके साथ ही सुरक्षा परिषद से भी पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर हो रही घुसपैठ के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की मांग की।