पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के कोच पद बने हैं और वह यह जिम्मेदारी अगले महीने की शुरुआत से ही संभालेंगे। इससे पहले पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एजाज को अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाने की घोषणा की थी। एजाज का कार्यकाल 3 साल का होगा और वह अंडर-19 टीम के अलावा पाकिस्तान की अंडर-16 और ए टीम के लिए भी काम करेंगे। एजाज 5 से 14 सितंबर के बीच कोलंबो में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के बाद टीम से जुड़ेंगे। इस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए 60 टेस्ट और 250 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। एजाज इससे पहले पाक ए टीम के कोच भी रहे हैं। इसके अलावा वह 2010 में हुए आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के सहायक कोच भी रहे हैं। इजाज ने कहा, मैं बोर्ड को अहम जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे ऊपर पाकिस्तान के जूनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जिम्मेदारी है। यह खिलाड़ी आगे चलकर पाकिस्तान टीम का भविष्य हैं, ऐसे में मेरे ऊपर उनके प्रदर्शन की बड़ी जिम्मेदारी है और मैं टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।