YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भूपति ने नागल की जमकर तारीफ की

भूपति ने  नागल की जमकर तारीफ की

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने युवा खिलाड़ी सुमित नागल की जमकर तारीफ की है। नागल ने अमेरिकी ओपन में स्टार खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पहले सेट में हरा दिया था। 22 वर्षीय नागल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रहे थे। उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट को 6-4 से जीता हालांकि अनुभवी फेडरर ने अगले तीने सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। यह मुकाबला दो घंटे और 30 मिनट तक चला। वर्ष 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब फेडरर पहले ही दौर में पहला सेट हार गये हों। भूपति ने कहा, 'नागल ने विश्व के महान खिलाड़ी के खिलाफ गजब का धैर्य दिखाया और उनके सामने डटे रहे।' उन्होंने कहा, 'इस साल नागल ने जो सुधार किया है, उस पर उसे और उसकी कोचिंग टीम को गर्व होना चाहिए।' नागल से पहले केवल रोहन बोपन्ना ने 2006 और सोमदेव देववर्मन ने 2013 में फेडरर का सामना किया था पर दोनो ही हार गये थे। फेडरर ने भी मैच के बाद नागल की जमकर प्रशंसा की थी। 

Related Posts