एप्पल, रिलायंस जियो और सोनी कॉर्प सहित पांच दिग्गजों को जी एंटरटेनमैंट में एक बड़ा हिस्सा खरीदने पर बातचीत के लिए सूची बनाई गई है। मामले से जानकार लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में यह सूची तैयार की गई है। इससे पहले इन कम्पनियों ने नॉन-बाइंडिंग बिड्स दी थीं। एनबीसी यूनिवर्सल की मालिक अमरीकी कम्पनी कॉमकास्ट और कॉमकास्ट के पूर्व सीएफओ माइकल एंजेलाकिस के नेतृत्व वाली चार अरब डॉलर की निवेशक कम्पनी एटेयरॉस भी इस होड़ में है। वे मिलकर एक समूह बना सकती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस होड़ में एकमात्र भारतीय कम्पनी है। शुरू में संभावना जताई जा रही थी कि चाइनीज कम्पनियां टेनसेंट और अलीबाबा भी दमदार दावेदार होंगी लेकिन अभी उन्होंने कोई ऑफर नहीं दिया है। इंडस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल की डैडलाइन के अनुसार काम चल रहा है। उसके बाद बाइंडिंग ऑफर देने होंगे।
जी के प्रवक्ता ने कहा कि वह अटकलों पर कोई प्रतिक्रया नहीं करेंगे। जैसा कि आधिकारिक बयान में बताया गया था कि जी एंटरटेनमैंट में स्टेक सेल की प्रक्रिया चल रही है। अभी अतिरिक्त विवरण नहीं दिए जा सकते हैं। जी मैनेजमैंट का मानना है कि विदेशी बायर को एंटरटेनमैंट और मीडिया कम्पनियों में 100 प्रतिशत हिस्सा खरीदने की इजाजत तो है लेकिन उसे भारत के जटिल और कई भाषाओं वाले बाजार में कारोबार बढ़ाने के लिए एक लोकल पार्टनर और मैनेजमैंट टीम की जरूरत होगी। एटेयरॉस, एप्पल, सोनी कॉर्प और रिलायंस ग्रुप को भेजी गई मेल्स का जवाब नहीं आया।
इकॉनमी
जी एंटरटेनमैंट में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी!