YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अब इंग्लिश काऊंटी क्रिकेट में खेलेंगे विजय

अब इंग्लिश काऊंटी क्रिकेट में खेलेंगे विजय

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय अब विदेशी टी-20 टूर्नामेंट में खेलेंगे। विजय अब इंग्लिश काऊंटी क्रिकेट में खेलेंगे। विजय ने पिछले दिनों समरसेट टीम में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली की जगह अनुबंध किया। यह बात समरसेट टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान के रूप में सामने आई है। इंग्लिश काऊंटी में विजय के प्रवेश पर समरसेट काऊंटी क्रिकेट क्लब के अधिकारियों का कहना है कि मुरली विजय क्लब के सीजन के अंतिम तीन स्पेससेवर्स काउंटी चैम्पियनशिप के लिए हमारे विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्लब में शामिल होंगे। उन्हें अजहर की जगह शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लिश काऊंटी में खेलने पर मुरली का कहना है कि मैं बेहद उत्साहित हूं। इस मामले में सोमरसेट सीसीसी के निदेशक एंडी हर्री का कहना है कि मुरली को यहां के हालातों का अच्छा अनुभव है। उनका यह अनुभव हमारे काम आएगा। बता दें कि मुरली ने भारत की ओर से 61 टेस्ट में 38.28 की औसत से करीब 4,000 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले सत्र में एसेक्स की ओर से तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में 64.60 के औसत से 320 रन बनाये थे। 

Related Posts