YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एंडरसन की एशेज के चौथे टेस्ट में वापसी की संभावनाएं

 एंडरसन की एशेज के चौथे टेस्ट में वापसी की संभावनाएं

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी चार सितंबर से शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हो सकती है। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब उनके पूरी तरह से फिट होने की खबर आई है और ऐसे में वह चौथे टेस्ट में खेलेंगे। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में एंडरसन की काफ इंजुरी गंभीर हो गई थी जिससे वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में केवल चार ओवर ही गेंदाबाजी कर सके थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि एंडरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी होगी। एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में उनकी वापसी से टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होगा। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में नाटकीय अंदाज में एक विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में बेन स्टोक्स  ने नाबाद 135 रन की पारी खेली थी जिससे इंग्लैंड की टीम रिकॉर्ड 359 रन का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही। फिलहाल एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है।अगर आस्ट्रेलिया बाकी दो में से कोई एक मैच भी जीत लेता है, तो वह एशेज बचाने में कामयाब होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर जीतने की पूरी कोशिश कर रही है। 

Related Posts