पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कोच बनने ये शर्त रखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिसबाह का कहना है कि उनका वेतन पूर्व कोच मिकी आर्थर के बराबर 20 हजार डॉलर होना चाहिये। इसके अलावा मिसबाह पाकिस्तान सुपर लीग की एक टीम की कोचिंग का काम भी जारी रखना चाहते हैं। वहीं पीसीबी का कहना है कि देश की क्रिकेट टीम के कोच को यह अनुमति नहीं दी जा सकती।
पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ पीएसएल फ्रैंचाइजी के लिए भी कोच की भूमिका को निभाया जाना अब संभव नहीं होगा। पीसीबी का नया संविधान इसकी अनुमति नहीं देता। यही कारण है कि मिसबाह ने अंतिम समय तक कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया था। आर्थर का विकल्प नहीं मिलने से परेशान पीसीबी के आग्रह पर ही उन्होंने अंतिम समय में आवेदन किया था। मिसबाह के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स ने भी मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया हुआ है। इसके अलावा वकार यूनुस ने गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन किया है।
स्पोर्ट्स
मिसबाह ने कोच पद के लिए रखीं ये शर्त