YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इलावेनिल ने निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण जीता

इलावेनिल ने निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण जीता

 भारत की इलावेनिल वालारिवान ने विश्व कप महिला निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता है। इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह सीनियर निशानेबाजी विश्व कप में उनका पहला स्वर्ण है। वहीं भारत की अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला को कोई पदक नहीं मिला। इलावेनिल ने ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश 250.6 अंक को पीछे करते हुए फाइनल में 251.7 अंक हासिल किए और स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं मैकिन्तोश को रजत पदक मिला। इसके अलावा चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले इलावेनिल और अंजुम ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफिकेशन में 629.4 और 629.1 अंक का स्कोर हासिल कर चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया था। विश्व की शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं और 627.7 अंकों के साथ ही 11वें स्थान पर रहीं।

Related Posts