राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का मानना है कि देश में अभी पीवी सिंधु की विश्व बैडमिंटन में जीत से खुशी की लहर है पर हमें भविष्य को लेकर तैयार रहना चाहिये। गोपीचंद ने कहा कि हमारे यहां बेहतर कोच की कमी है और अभी तक इस दिशा में काम नहीं किया गया है। गोपी का कहना है कि देश में अच्छे कोच तैयार करने के लिए कोई कार्यक्रम शुरु नहीं हुआ है। युवा खिलाड़ियों को तैयार करने हमें और कोच चाहिये। गोपीचंद के अनुसार हाल के दिनों में जिस प्रकार खेल में नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं उन्हें निखारने के लिए हमारे पास पर्याप्त कोच नहीं हैं। गोपीचंद ने कहा, ‘हमने कोचों में पर्याप्त निवेश नहीं किया है।’ गोपीचंद ने सिंधु ही नहीं बल्कि साइना नेहवाल और के श्रीकांत सहित अन्य खिलाड़ियों को भी कोचिंग दी है।
उन्होंने कहा, ‘हम स्तरीय कोच तैयार नहीं कर पा रहे हैं और यह ट्रेनिंग कार्यक्रम नहीं है। यह हमारे आसपास के माहौल से जुड़ा मामला भी नहीं है। इसलिए हमें इस खाई को भरने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’गोपीचंद ने कहा कि टीम के साथ दक्षिण कोरिया के किम जी ह्युन जैसे कुछ विदेशी कोच हैं पर जिस प्रकार प्रतिभाएं उभर रहीं हैं उनको संभलाने के लिए हमें अधिक कोचों की जरूरत है। गोपीचंद ने कहा कि अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ मैचों की रणनीति बनाने के लिए अधिक कोचों की जरूरत है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में अनुभवी खिलाड़ी कोचिंग के क्षेत्र में उतरेंगे।
स्पोर्ट्स
भविष्य को देखते हुए अच्छे कोच तैयार करें : गोपीचंद