एथलीट अर्पिंदर सिंह ने बुधवार को यहां 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीता हालांकि वह विश्व चैंपियनशिप का क्वॉलिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाये। अर्पिंदर ने गर्म और उमस भरे हालात में 16.83 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई, लेकिन वह विश्व चैंपियनशिप के 16.95 मीटर के क्वॉलिफाइंग मानक से 12 सेंटीमीटर से रह गए। वहीं कर्नाटक के यू कार्तिक (16.0 मी) और तमिलनाडु के मोहम्मद सलाहुद्दीन ने (16.79 मी) छलांग लगाकर रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।
बालाकुमार नितिन और एलेक्स एंटोनी ने पुरुषों की 200 मी और 400 मी का स्वर्ण पदक हासिल किया। नितिन ने 20.91 सेकंड का समय निकाला जबकि विश्व चैंपियनशिप के लिए 200 मीटर का क्वॉलिफाइंग समय 20.40 सेकंड है। एलेक्स ने 46.66 सेकंड से पहला स्थान हासिल किया। पीयू चित्रा ने 2:02.96 के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से महिलाओं की 800 मीटर स्पर्धा जीती जबकि मोहम्मद अफजल ने 1:48.35 के समय से मंजीत सिंह और जिनसन जॉनसन की अनुपस्थिति में पुरुषों की 800 मीटर में पहला स्थान हासिल किया।
स्पोर्ट्स
विश्व चैंपियनशिप का क्वॉलिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाये अर्पिंदर