वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 36774 और निफ्टी 10,751 पर बढ़कर कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को सेंसेक्स 403.65 अंक की तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ। इससे पहले के 9 ट्रेडिंग सेशन में इसमें गिरावट आई थी। निफ्टी बुधवार को 131.10 अंक उछलकर 10,735.45 पर बंद हुआ। इसमें इससे पहले 8 ट्रेडिंग सेशन तक लगातार गिरावट आई थी।प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी के साथ ही छोटे-मझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.50 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39 फीसदी की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.62 फीसदी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 36 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में हैं।