भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपना आत्मविश्वास बरकरार रखा है जबकि वह कई बार टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि जडेजा टीम को वनडे हो या टेस्ट नियमित तौर पर जगह नहीं मिल पायी है। इसके बाद भी उन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली। पहले टेस्ट में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। गांगुली ने कहा कि जब भारत को जरूरत थी तब जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। गांगुली ने यह भी कहा कि इस दौर में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज पर अपना दबदबा कायम रखा है।
इसके अलावा तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि टी20 और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट की कहानी भी ऐसी ही रही है। भारतीय तेज गेंदबाजों को ऐसी टीम के मैदानों पर जाकर शानदार खेल करते हुए देखना वाकई अच्छा लगता है। उन्होने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि बुमराह अब काफी वक्त से भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। लेकिन साथ ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लग रहा है। एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में इशांत के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और उनकी लाइन-लेंथ और पुरानी गेंद के साथ विविधता उन्हें काफी प्रभावी बनाती है। गांगुली ने रहाणे की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि रहाणे को रन बनाते देखना अच्छा लगा।
स्पोर्ट्स
गांगुली ने की जडेजा की तारीफ