YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

करीब दो दशक पुराने नोकिया फोन की 70 फीसदी चार्ज बैटरी देख अंचभित रह गए लोग

करीब दो दशक पुराने नोकिया फोन की 70 फीसदी चार्ज बैटरी देख अंचभित रह गए लोग

वर्तमान में स्मार्टफोन का चलन आम है। पर अपने जमाने का विश्वनीय नोकिया का फीचर फोन 3310 एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, इंग्लैंड के एलसमेरे द्वीप पर रहने वाले केविन मूडी को घर पर 19 वर्षीय नोकिया 3310 मोबाइल मिला। जब उन्होंने स्विच ऑन किया, तो उन्होंने पाया कि फोन अभी भी 70 प्रतिशत चार्ज था। केविन मूडी निर्माण कार्य से जुड़े हैं। वे इंग्लैंड के एल्मस्मेरे पोर्ट में रहते हैं। केविन कल अपने घर में एक चाबी की तलाश कर रहे थे तो एक दराज में उन्हें पुराना नोकिया 3310 मोबाइल फोन मिला। केविन बताते हैं कि वे इस फोन को भूल चुके थे। उन्हें याद आया कि उन्होंने 19 साल पहले इस फोन को खरीदा था। दिलचस्प बात यह है कि जब केविन ने फोन की जांच की व इसको चालू किया और देखा कि उनकी बैटरी 70 प्रतिशत चार्ज है। यह वास्तव में एक चौंकाने वाला मामला है। वैसे नोकिया 3310 परफॉर्मेंस गेमिंग की दुनिया है। जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया ने इस फोन को 2000 में लॉन्च किया था।

Related Posts