चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने कहा कि भारत का बाजार उसके लिए अहम है और वह आने वाले समय में यहां चार हजार करोड़ रुपए का और निवेश करेगी। वीवो इंडिया के निदेशक निपुण मार्या ने कहा कि अभी ग्रेटर नोएडा में कंपनी का मोबाइल कारखाना है, जिसकी सालाना विनिर्माण क्षमता 2.5 करोड़ की है। इससे आगे बढ़ते हुए 169 एकड़ के भूखंड में विस्तार की योजना बनाई है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। पहले चरण में ही इससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।