30 अगस्त (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि डोरियन तूफान के फ्लोरिडा तट के करीब पहुंचने के मद्देनजर उन्होंने इस सप्ताहांत होने वाली अपनी पौलैंड यात्रा को स्थगित कर दिया है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा है कि श्रेणी एक का तूफान पोर्टोरिको से आगे बढ़ता हुए सोमवार को श्रेणी चार के तूफान में रूप में फ्लोरिडा पहुंचेगा। तूफान का मार्ग अब तक स्पष्ट नहीं है, इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तत्काल जाने के आदेश अभी नहीं दिए गए हैं।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि मेरी जगह अब उप-राष्ट्रपति माइक पेंस पोलैंड जाएंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उस समय मेरा अमेरिका में होना बहुत जरूरी है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह तूफान बहुत बड़ा होगा। माइक पोलैंड जा रहे हैं। वह वहां की स्थिति निगरानी करेंगे और जरूरी मानवीय सहायता उपलब्ध कराएंगे।
डोरियन के सोमवार तक फ्लोरिडा तट पर पहुंचने की आशंका है। यह तूफान अपने साथ मूसलाधार बारिश और 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा लेकर आएगा। ट्रंप ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से यात्रा के रद्द होने के संबंध में बातचीत कर ली है। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा है कि श्रेणी एक का तूफान पोर्टोरिको से बढ़ता हुआ सोमवार को श्रेणी चार के तूफान में रूप में फ्लोरिडा पहुंचेगा। इस तूफान से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि तूफान का मार्ग अभी स्पष्ट नहीं है, इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तत्काल जाने के आदेश अभी नहीं दिए गए हैं।
वर्ल्ड
डोरियन तूफान के चलते ट्रंप की पोलैंड यात्रा रद्द -ट्रंप की जगह अब उप-राष्ट्रपति माइक पेंस जाएंगे पोलैंड