
फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद बुलंदियों पर है। उनकी आने वाली फिल्म लुक्का- छुपी की चर्चाएं अभी से चारों तरफ हो रही है, जिसमें वह पहली बार कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। जिसके बाद वह भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे के साथ फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक में भी लीड रोल निभाते बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई देंगे। इन सब को देखते हुए लगता है कि फिल्ममेकर्स कार्तिक के टैलेंट से काफी इंप्रेस है। इसीलिए कार्तिक ने अनीस बजमी और कुमार की एक और फिल्म साइन कर ली है। खबरों के मुताबिक अनीस ने अपने अगली फिल्म के लिए कार्तिक को साइन किया है। इतना ही नहीं खबरें यह भी है कि इस क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे। बता दें कि 1998 में आई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' के बाद बस में इस जोनर की फिल्म का निर्देशन करेंगे। दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ से अलग कार्तिक की पर्सनल लाइफ में इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तरफ वह जहां अनन्या पांडे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं, तो वही सारा अली खान भी उन्हें अपना क्रश बता चुकी हैं।