YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रितुपर्णो पर आराधित फिल्म के फस्र्ट लुक का अनावरण करेंगे अमिताभ

 रितुपर्णो पर आराधित फिल्म के फस्र्ट लुक का अनावरण करेंगे अमिताभ

 बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिवंगत फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष की 56वीं जयंती पर राम कमल मुखर्जी द्वारा बनाई गई फिल्म ‘सीजन्स ग्रीटिंग्स : ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष’ के पोस्टर का अनावरण करेंगे। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 31 अगस्त को बिग बी द्वारा रितुपर्णो घोष की जयंती के अवसर इस पोस्टर का अनावरण पर किया जाएगा। अमिताभ ने एक स्पेशल वीडियो मैसेज में कहा, ‘‘31 अगस्त बंगाल के सबसे सफल फिल्मकारों में से एक रितुपर्णो घोष के 56वीं जयंती को चिन्हित करती है। ‘द लास्ट लियर’ में मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य व सम्मान प्राप्त हुआ था। अंग्रेजी भाषा में बनी यह फिल्म, कुछ ऐसी थी, जो रितुपर्णो द्वारा अब तक बनाई गई फिल्मों से थोड़ी अलग थी। अभिषेक ने उनके साथ ‘अंतर महल’ में काम किया है, जया ने ‘सनग्लास’ और ऐश्वर्या ने उनके साथ दो फिल्में की है ‘चोखेर बाली’ और ‘रेनकोट।’ उनकी सोचने की प्रक्रिया उस दिशा में इतनी स्पष्ट और उज्जवल थी कि उन्होंने न केवल अपनी फिल्में बनाई है, बल्कि उन विषयों को चुना है, जिस पर वह फिल्म बनाना चाहते थे और अन्तत: एडिटिंग कर कुछ इस प्रकार की म्यूजिक के साथ उन्हें दर्शकों के सामने लाना जिन्हें देखना व जिनका हिस्सा बनना काफी आनंददायक रहा है। हमने उन्हें बहुत जल्दी ही खो दिया।’’ इस ट्रिब्यूट फिल्म के बारे में अमिताभ ने बताया कि, ‘‘यह फिल्म एलजीबीटीक्यूआईए कारण के लिए फ्री एंड इक्वल के तहत संयुक्त राष्ट्र के साथ आधिकारिक सहयोग करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है और निश्चित रूप से भारत में यह फिल्म अनुच्छेद 377 के उन्मूलन से संबंधित है और यह एक बड़ा कदम है जिसे हमने लिया है।’’बता दें कि पिछले साल आई पत्रकार, लेखक और फिल्मकार राम कुमार मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म ‘केकवॉक’ के बाद यह दूसरी फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के साथ अमिताभ बच्चन के एसोसिएशन पर टिप्पणी करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा पल है कि उनके जैसा कोई सम्माननीय और प्रतिभाशाली, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक दिग्गज आपकी फिल्म के फस्र्ट लुक का अनावरण करने को सहमत हुए हैं। बीते पांच दशकों से अमित जी के प्रशंसकों की संख्या विपुल रही है। अच्छी सिनेमा और साहित्य के प्रति उनके प्यार के जानकार सभी हैं। उन्होंने कहा हम डिजिटल क्रांति के समय में जी रहे हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म के फस्र्ट लुक को रिलीज करने से और बेहतर और क्या हो सकता है।’’ बता दें कि कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक ट्विस्ट के साथ एक मां और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सेलीना जेटली, लिलेट दुबे, ट्रांसजेंडर एक्टर श्रीघटक और नवागंतुक अजहर खान जैसे कलाकार हैं।

Related Posts