YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन में हमसफर की तलाश के लिए चल रही 'लव स्पेशल' ट्रेन

चीन में हमसफर की तलाश के लिए चल रही 'लव स्पेशल' ट्रेन

चीन में 1,000 से ज्यादा युवक और युवतियों ने स्पेशल ट्रेन में एक साथ यात्रा की। इसकी वजह कहीं जाने के लिए सफर तय करना नहीं था बल्कि हमसफर की तलाश करना था। इन लोगों ने लव स्पेशल ट्रेन में सफर किया ताकि यात्रा के दौरान अपने लिए कोई परफेक्ट जीवनसाथी तलाश सकें। 1970 में चीन में लागू की गई वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते देश में लिंगानुपात काफी बिगड़ गया है।इसके बाद लोगों को शादी तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सिंगल पुरुष और महिलाओं का यह सफर चोंगकिंग नॉर्थ स्टेशन से कियानजियांग स्टेशन तक के लिए था। रिपोर्ट के मुताबिक यह सफर 10 अगस्त को शुरू हुआ था, जो दो दिन और एक रात तक चला।  लव ट्रेन को 3 साल पहले लांच किया गया था। इस चलती-फिरती मैचमेकिंग सेवा को देश के सिंगल लोगों को पार्टनर की तलाश में मदद के लिए लांच किया गया था। चीन में करीब 20 करोड़ लोग कुंवारे हैं। तब से अबतक करीब 3,000 युवाओं ने इस ट्रेन में यात्रा की है। यही नहीं 10 कपल वें भी हैं,जिन्हें यात्रा के दौरान ही प्रेम हुआ और फिर वे शादी के बंधन में भी बंधे। इस सफर में शामिल रहे हुआंग सॉन्ग ने कहा, इस तरह के काम मैचमेकिंग के लिहाज से काफी रचनात्मक है। ट्रेन लोगों के बीच एक सेतु की तरह काम करती है। यह लोगों को सफर तो कराती ही है। इस सेवा के दौरान हमसफर भी मिलने में आसानी होती है।' 

Related Posts