YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप ने अमेरिका के ही राज खोल दिए

ट्रंप ने अमेरिका के ही राज खोल दिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसे लेकर वे खुद घिरते जा रहे हैं। ट्रंप ने ईरान के मिसाइल लांच पैड पर हुए विस्फोट की एक तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा कि कम से कम यह धमाका अमेरिका ने नहीं कराया है। इससे संदेश जाता है कि अमेरिका ने ईरान में कुछ नहीं किया बल्कि ईरान खुद परमाणु बम बना रहा है जहां धमाका हुआ है, लेकिन इस ट्वीट से सवाल उठा है कि यह तस्वीर ट्रंप के पास कहां से आई? अमेरिका पर एक बार फिर इस तस्वीर के साझा करने से दूसरे देशों की जासूसी कराने के आरोप लगे हैं। इन तस्वीरों से ट्रंप ने अमेरिका के राज उजागर कर दिए हैं। ईरानी परमाणु केंद्र में हुए किसी धमाके से यह अनुमान लगाया गया कि यह अमेरिकी तोडफ़ोड़ है। इस पर ट्रंप के तंज भरा ट्वीट असामान्य था क्योंकि ईरान ने न तो इसे हादसा स्वीकार किया और न ही इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। जैसे ही वाणिज्यिक उपग्रह से मिली वास्तविक तस्वीरों में पता चला कि ये धमाका कुछ और नहीं, रॉकेट का धुआं है वैसे ही ट्रंप ने ट्विटर पर अमेरिका को शामिल करने से इनकार कर दिया। इससे पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि उपग्रह की वास्तविक तस्वीर से पहले जो फोटो पोस्ट हुई वह अमेरिका द्वारा दूसरे देशों (खासकर ईरान) की जासूसी का खुलासा करता है। 

Related Posts