YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्तान के राजनीतिक दल एमक्यूएम ने कहा, 370 हटाना भारत का पूरी तरह से आंतरिक मामला

पाकिस्तान के राजनीतिक दल एमक्यूएम ने कहा, 370 हटाना भारत का पूरी तरह से आंतरिक मामला

 लंदन स्थित एमक्यूएम सचिवालय द्वारा प्रसारित लाइव भाषण में पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि अनुच्छेद  370 हटाना पूरी तरह से भारत का  आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा  , 'यह भारत सरकार का फैसला है जिसे भारतीयों का काफी समर्थन मिला है। अगर पाकिस्तान में साहस है तो वह भी पीओके को अपने में मिला सकता है।' 
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की सिविल और मिलिटरी संस्था जनता को 72 सालों से कश्मीर के मसले पर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की मिलिटरी जुंटा और नेता को इस ड्रामा को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए या फिर वे मिलिटरी को जम्मू-कश्मीर ले जाएं और उसे मुक्त करा लें।' 
अल्ताफ ने कहा, 'पाकिस्तान ने कश्मीरियों का गलत इस्तेमाल किया है और उन्हें किनारे कर दिया है जिसके बाद उनके पास पाकिस्तानी झंडे को लहराने और जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने के नारे लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।' उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर मुहाजिरों, बलोच और पश्तूनों की हत्या का आरोप लगाया।  अल्ताफ 1992 से ब्रिटेन में रह रहे हैं और अब उन्हें वहां की नागरिकता मिल चुकी है, लेकिन लंदन में रहते हुए भी एमक्यूएम पर उनकी मजबूत पकड़ है। 

Related Posts