YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर मुद्दा-मिला करारा जवाब

 साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर मुद्दा-मिला करारा जवाब

 मालदीव में हो रहे चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में जब पाकिस्तान के प्रतिनिधियों कश्मीर मुद्दा उठाया तो भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति उठाते हुए पलटवार किया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने  कहा कि जिस मुल्क ने बड़े पैमाने पर अपने ही लोगों का नरसंहार किया हो, उसे मानवाधिकार पर बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद बंद करने की भी नसीहत दी। 
पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का ड्रामा जारी रहा तो कार्यक्रम का संचालन कर रहे मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद को दो टूक कहना पड़ा कि इस फोरम में किसी देश के आंतरिक मामले को नहीं उठाया जा सकता है। दरअसल, मालदीव की संसद रविवार को सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल पर चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट की मेजबानी कर रही थी। इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जबकि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नैशनल असेंबली के डेप्युटी स्पीकर कासिम सुरी और पाकिस्तानी सेनेटर कुर्रतुल एन मारी कर रहीं थी। 
अचानक पाकिस्तानी प्रतिनिधि कासिम सुरी ने कश्मीर का राग छेड़ दिया। उन्होंने कहा, 'हम कश्मीर की जो स्थिति है, उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। वहां लोगों पर अत्याचार हो रहा है।' इसका भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जोरदार पलटवार किया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, 'भारत के आंतरिक मामले को इस फोरम में उठाए जाने पर हम पुरजोर आपत्ति जाहिर करते हैं। इसके अलावा समिट के विषय से इतर मुद्दों को उठाकर इस फोरम के राजनीतीकरण को भी हम खारिज करते हैं।' 
आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरते हुए हरिवंश ने कहा, 'पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद और इसे अपने तरफ से दिए जा रहे हर तरह के समर्थन को खत्म करना चाहिए। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए यह करना जरूरी है। संपूर्ण मानवता के लिए आज आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है।' 
हरिवंश की बातों से पाकिस्तानी सेनेटर एन मारी तिलमिला उठीं और उन्होंने भी कश्मीर का राग गाना शुरू कर दिया। मारी ने कश्मीरियों पर अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाने लगीं। इस पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि एक ऐसा देश जिसने अपने ही लोगों का नरसंहार किया हो, उन्हें बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। भारतीय प्रतिनिधि ने जब पाकिस्तान की बखिया उघेड़नी शुरू कर दी तो बौखलाई मारी चिल्ला-चिल्लाकर उनके भाषण में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने लगीं। 

Related Posts