YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मेरा उद्देश्य टीम की सफलता में योगदान देना : बुमराह

मेरा उद्देश्य टीम की सफलता में योगदान देना : बुमराह

 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है। बुमराह के टेस्ट करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई है उन्होंने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हैटट्रिक ली थी। बुमराह ने कहा कि मेरा उद्देश्य टीम की सफलता में योगदान देना है। मैं विकेट लेकर, दबाव बनाकर, जिस तरह से भी हो सकेगा अपना योगदान दूंगा। मैं इसी तरह आगे बढ़ता हूं। बुमराह ने अभी तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 61 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी सिर्फ 11-12 मैच खेले हैं। मैं काफी कुछ सीख रहा हूं और आने वाले दिनों में मुझे काफी कुछ सीखना बाकी है। मुझे भारत में मैच खेलने हैं।' टेस्ट में भारत के लिए हैटट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बुमराह ने कहा, 'मुझे टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी मिली है, लेकिन मैं जितना अनुभव ले सकता हूं, लेकर रहूंगा और अपने ऊपर काम करूंगा जो मुझे बेहतर करने में मेरी मदद करेगा।' अभी तक इस सीरीज में 12 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा, 'मैंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेली है। वहां हमने ड्यूक गेंद से गेंदबाजी की है। ड्यूक गेंद से काफी मूवमेंट मिलता है तो आपका आउट स्विंग या इन स्विंग करने में मनोबल बढ़ता है। उस अनुभव से भी मुझे मदद मिली है।' 

Related Posts