अमेरिकी ओपन टेनिस में स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर उलटफेर का शिकार हुए हैं। फेडरर को क्वॉर्टर फाइनल में हराकर बुल्गारियाई खिलाड़ी ग्रिगोर डिमिट्रोव ने सभी को हैरान कर दिया। अब सेमी फाइनल में डिमिट्रोव का सामना रुस के डैनिल मेदवेदेव से होगा। डिमिट्रोव ने विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से हराया। अब डिमिट्रोव का मुकाबला शुक्रवार को सेमी फाइनल में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रूस के डैनिल मेदवेदेव से होगा। डिमिट्रोव पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमी में पहुंचे हैं। वहीं इस मैच में हार से फेडरर का सबसे ज्यादा उम्र में सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया।