कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के खिलाफ विपक्षों दलों को साथ लाने के लिए अतीत में जो किया है, वह उससे काफी आगे निकल चुकी है। प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे के लिये बातचीत का समय निकल रहा है, लेकिन पार्टी तय समय पर इस बातचीत को पूरा करने के लिए बिना थके काम कर रही है।
खुर्शीद ने कहा, हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। कुछ मतभेद हैं जिन्हें सुलझाने में दिक्कतें आ रही हैं। देखते हैं क्या होता है। खुर्शीद से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस को अब भी उत्तरप्रदेश में बसपा-सपा के गठबंधन में शामिल किए जाने की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस सोच पर आगे बढ़ रही है कि उस अपने दम पर चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि कुछ ऐसी चर्चा है कि सपा-बसपा और कांग्रेस गठबंधन को लेकर दोबारा विचार कर सकते हैं और कुछ संभावना भी बन सकती है। लेकिन सच कहूं तो मैं इस बारे में साफतौर पर कुछ नहीं कह सकता। हमारी पार्टी के अध्यक्ष (राहुल गांधी) नरम रवैया अख्तियार किए हुए हैं तथा कई बार कह चुके हैं कि हम सहयोग करने के इच्छुक हैं और हमारा मसकद एक है (भाजपा को हराना)। फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने का असर पहले ही महसूस किया जा चुका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है।
नेशन
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश: सलमान खुर्शीद