आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। जहां आर अश्विन अगले सत्र में दिल्ली से खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं उनके जाने के बाद पंजाब की कप्तानी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मिल सकती है। पिछले दो सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले आर अश्विन आईपीएल आईपीएल के अगले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक के बीच इस बारे में बात भी चल रही है और जल्द ही दिल्ली के मालिक एक करार भी करने वाले हैं। अश्विन के दिल्ली में आने से टीम और भी मजबूत हो जाएगी। उनके पास पहले ही सबसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। कैपिटल्स के पास अक्षर पटेल , अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, मयंक मार्कंडेय, सुचित और संदीप लामिछाने हैं। वहीं अश्विन के पंजाब से दिल्ली जाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल में अपना अगला कप्तान देख रही है।