सपा - बसपा के बीच सीट बंटवारे के बाद माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में खुद मायावती इस नगीना सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। अब तक राज्यसभा की सांसद रहीं माया के सियासी जीवन में बिजनौर जिले का बड़ा योगदान है। मायावती ने पहली बार लोकसभा का चुनाव भी बिजनौर की सीट से ही जीता था, ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार नगीना सीट से मायावती लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगी। वहीं पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस सीट पर मायावती को अपनी दावेदारी का फैसला खुद करना है। दरअसल नगीना सीट शीट शेयरिंग के आंकड़े के मुताबिक एसपी के खाते में जानी चाहिए थी। 2014 में इस सीट पर एसपी दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन बीएसपी ने चर्चित गाजियाबाद सीट को छोड़कर नगीना की सीट को चुन लिया।