अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के शानदार दोहरे शतक से मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां एशेज क्रिकेट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 497 रनों का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों के साथ की थी। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने के समय तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज जो डेनली को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय रोरी बर्न्स 15 और नाइट वॉचमैन क्रेग ओवरटन 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्मिथ ने 319 गेंदों पर 24 चौके और दो छक्कों की मदद से 211 रन बनाकर अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। स्मिथ को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आउट किया। स्मिथ के बाद मिशेल स्टार्क ने भी तेजी से बल्लेबाजी की। स्टार्क ने 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की सहायता से 54 रन बनाये। स्टार्क के साथ नाथन लॉयन 26 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ का कप्तान टिम पेन ने बखूबी साथ दिया और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिन के तीसरे सत्र में क्रेग ओवरटन को पेवेलियन भेजा। पेन ने 127 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाए।
दिन के खेल का आकर्षण स्मिथ की पारी रही। स्मिथ सबसे तेजी से 26 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले डॉन ब्रेडमैन का नंबर है जिन्होंने सिर्फ 69 पारियों में 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे। वहीं स्मिथ के अब टेस्ट में 6,750 से ज्यादा रन हो गए हैं वह कोहली से पहले इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
स्पोर्ट्स
स्मिथ का दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया 497 रन पारी घोषित