इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को स्टेडियम पर बाहर कर दिया गया। यह मामला एशेज के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच का है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा रेखा के करीब बैठे प्रशंसक चिल्ला रहे थे, ‘आर्चर, अपना पासपोर्ट दिखाओ।’ वहीं आर्चर ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आर्चर इंग्लैंड के नहीं हैं, इसीलिए उनको ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने निशाना बनाया। आर्चर कैरीबियाई खिलाड़ी हैं और उनका जन्म भी बारबादोस में ही हुआ था। आर्चर का टेस्ट डेब्यू भी एशेज से ही हुआ था। अभद्र टिप्पणी करने वाले दर्शकों के पास बैठे लोगों ने इसकी शिकायत स्टेडियम अधिकारियों से की और इन प्रशंसकों को इसके बाद मैदान से बाहर कर दिया गया। आर्चर ने हालांकि इन लोगों की बात का जवाब नहीं दिया।