
पाकिस्तान के सफल और मशहूर अभिनेता फवाद खान से जुड़ी एक खबर इन दिनों मीडिया की सुर्खी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि फवाद तो कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और पुलिस ने बकायदा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर फवाद ने क्या कर दिया, जिससे उन्हें कानूनी पचड़े में फंसना पड़ गया है, तो आपको बतला दें कि फवाद की बीबी ने अपनी बच्ची को पोलिया की दवा पिलाने से इंकार कर दिया, यही नहीं उन्होंने पोलियो टीम के मैंम्बर्स के साथ बदसलूकी भी की। इस घटना के बाद लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फवाद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया। गौरतलब है कि पोलियो मामले में पाकिस्तान का नंबर दुनिया के अन्य देशों में तीसरा है। इस कारण पाकिस्तान सरकार सख्ती के साथ पोलियो अभियान चलाती आ रही है। ऐसे में जब पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित फवाद के घर उनकी बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने पहुंची तो उनकी पत्नी ने दवा पिलाने से मना कर दिया और पोलियो टीम का भी विरोध किया। यही नहीं बल्कि फवाद की पत्नी पर भी टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। यहां आपको बतला दें कि इस समय फवाद पाकिस्तान सुपर लीग के लिए दुबई में हैं, लेकिन घर के मुखिया होने के कारण उन पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को जाने बिना ही सोशल मीडिया पर फवाद पर कार्रवाई करने की बातें आम हो गईं और लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि जो हुआ अच्छा हुआ, लेकिन जब पूरा मामला सामने आया तो लोगों को लगा कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया है।