
पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ जो माहौल बना, उसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में कपिल शर्मा का कॉमेडी शो रहा। दरअसल इस शो में मौजूद पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम को लेकर सभी उन पर निशाना साधा और शो से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की। इसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग भी जोर पकड़ती दिखी। इसे देखते हुए सूत्रों ने बतलाया कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने तो अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट 'नोटबुक' में आतिफ असलम को नहीं लेने का फैसला लिया है तो वहीं उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो कॉमेडियन कपिल शर्मा को समझाएं या उन पर कार्रवाई करें। यहां आपको बतला दें कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन करने की घोषणा की है। इसे देखते हुए ही सोशल मीडिया पर सलमान से कहा गया कि यदि उनकी फिल्म 'भारत' में कोई पाकिस्तानी कलाकार काम करता दिखा तो कोई भी उनकी फिल्म नहीं देखेगा। जहां तक कपिल को सबक सिखाने की बात है तो बतला दें कि कपिल शर्मा ने सिद्धू का सपॉर्ट किया था, जिसके बाद सलमान के फैंस ने उनसे कपिल के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग की। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सलमान कपिल के कॉमिडी शो के प्रोड्यूसर हैं। यहां फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी सलमान का ध्यान खींचते हुए ट्वीट किया कि 'डियर सलमान, मैं चाहता हूं कि आप नवजोत सिंह सिद्धू की देश विरोधी गतिविधि का समर्थन करने के लिए कपिल शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह दरख्वास्त आपसे की जा रही है क्योंकि आप शो के प्रोड्यूसर हैं।' इस तरह अब सलमान पर कपिल के खिलाफ फैसला लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।