ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 82 रनों की पारी खेलने के साथ ही कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। स्मिथ ने 9वीं बार इंग्लैंड के खिलाफ 50 से अधिक रन बनाये। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। स्मिथ पिछले 50 सालों में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज के एक टेस्ट में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले स्मिथ ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते ही पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली। दरअसल स्मिथ ने 10वीं बार पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया है। इससे पहले पॉन्टिंग ने भी अपने करियर में 10 बार यह कारनामा किया था। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस नंबर 1 हैं, जिन्होंने 11 बार पहली पारी में शतक लगाने के बाद अर्धशतक लगाया है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ये कारनामा 8 बार किया है।
एशेज ने इस सीरीज में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने तीसरी बार ये कारनामा किया है। विराट के अलावा ब्रायन लारा, गैरी सोबर्स ने भी 3-3 बार यह उपलब्धि हासिल की है। महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन 6 बार ये कारनामा कर नंबर एक स्थान पर हैं। स्मिथ ने इस सीरीज की 5 पारियों में कुल 671 रन बनाये हैं।
स्पोर्ट्स
स्मिथ ने एकसाथ बनाये कई रिकार्ड