(चरखी दादरी) पहलवान बबीता फोगाट का इस्तीफा हुआ मंजूर
- विधानचुनाव में बीजेपी बना सकती है उम्मीदवार । अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं। उनका हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने 13 अगस्त को इस्तीफा देने के बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। बताया गया कि सक्रिय राजनीति में आने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बबीता को बाढड़ा या दादरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर सकती है। उन्होंने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ 12 अगस्त को ही दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी का दामन थामा लिया है और उन्हें किरण रिजिजू ने सदस्यता दिलाई थी। महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने दुष्यंत चौटाला का हाथ थामा था और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए थे। उनको जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था। जेजेपी के लिए यह अहम कामयाबी मानी जा रही थी। हालांकि अब महावीर फोगाट ने जेजेपी से किनारा कर लिया और इतना ही नही अनुच्छेद 370 खत्म होने पर भी बबीता ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा था, "देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला, कश्मीर को 370 और 35ए से मुक्ति मिल जाए यह मेरा परम सौभाग्य होगा। भारत माता की जय। "एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था,"लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया।"
रीजनल
(चरखी दादरी) पहलवान बबीता फोगाट का इस्तीफा हुआ मंजूर - विधानचुनाव में बीजेपी बना सकती है उम्मीदवार