बहामास में डोरियन तूफान का कहर, 1,300 लोग लापता मैक्लीन्स टाउन । उत्तरी बहामास में डोरियन के तूफान के कहर के दो सप्ताह बाद 1,300 लोग लापता हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस तूफान ने 50 लोगों की जान ली है। सरकार का कहना है कि यह प्रारंभिक सूची है क्योंकि बहुत सारे लोग आश्रयस्थलों में रह रहे हैं और वह अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। कैटेगरी पांच के इस तूफान से मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसी खबरें हैं कि करीब 1,300 लोग लापता लोगों की सूची में हैं। उनकी तलाश यहां वृहद स्तर पर की जा रही है।
वर्ल्ड
बहामास में डोरियन तूफान का कहर, 1,300 लोग लापता