YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल नार्थ साउथ

पीएम मोदी की उपस्थिति में 17 सितंबर को नमामी देवी नर्मदे महोत्सव: मुख्यमंत्री

पीएम मोदी की उपस्थिति में 17 सितंबर को नमामी देवी नर्मदे महोत्सव: मुख्यमंत्री

पीएम मोदी की उपस्थिति में 17 सितंबर को नमामी देवी नर्मदे महोत्सव: मुख्यमंत्री
- सरदार सरोवर नर्मदा डेम का ऐतिहासिक जलस्तर 138 मीटर के पार अहमदाबाद | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात की समृद्धि के द्वार खोलने वाली बहुउद्देश्यीय नर्मदा योजना के सरदार सरोवर डेम में पानी भरने की उंचाई 138 मीटर को पार कर गई है। इस अवसर को राज्यभर में 17 सितम्बर को नमामी देवी नर्मदे महोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। गुजरातभर में करीब 1000 स्थलों पर महानगरों, नगरों, जिला और तहसील मुख्यालयों पर लोकमाता नर्मदा मैया की महत्ता और गुणगान करने वाला यह नमामी देवी नर्मदे महोत्सव साधु-संतों, सामाजिक सेवा संस्थाओं, समाजसेवियों और जनता की सहभागिता से उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। नमामी देवी नर्मदे महोत्सव का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम केवड़िया में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात सरकार ने निमंत्रण भेजा है। रूपाणी ने बताया कि गुजरात की जीवनरेखा और लौहपुरुष सरदार साहेब की स्वप्नसरिता समान यह नर्मदा योजना भूतकाल में छह दशकों तक विवादो में अवरोधित होती रही। इसे पूर्ण करने में अनेक अड़चनें तत्कालीन केन्द्र सरकारों ने भी डाली थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में जब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का शासन सम्भाला, उसके सिर्फ 17 दिन में ही नर्मदा बांध की उंचाई बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी थी। उन्होंने गुजरात के साथ बरसों से जारी अन्याय को खत्म कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उंचाई बढ़ाने और बाद में डेम के गेट लगाने की भी अनुमति प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी थी। इसके कारण गुजरात की सर्वांगीण समृद्धि के द्वार खुले और नर्मदा केनाल नेटवर्क, सौनी योजना तथा सुजलाम सुफलाम योजना के द्वारा कच्छ, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र सहित समग्र राज्य में सिंचाई, पेयजल और खेतीबाड़ी के लिए नर्मदा जल पहुंचा है। गुजरात ने इसके परिणाम स्वरूप ही डबल डिजिट कृषि विकास दर भी हासिल की है।
विजय रूपाणी ने कहा कि डेम के इतिहास में पहली बार इस वर्ष सरदार सरोवर डेम उसकी 138 मीटर की सतह को भी पार कर छलक गया है। गुजरात के जन जन में मां नर्मदा के इस जल का ननामी देवी नर्मदे महोत्सव से स्वागत करने का जो उमंग और उत्साह जागा है, उसमें सभी लोग सहभागी बनें। गुजरात की हरित क्रांति सहित सर्वग्राही प्रगति में मूलाधार इस जल का स्वागत ननामी देवी नर्मदे महोत्सव से किया जाएगा।

Related Posts