भारतीय रेसलिंग को नंबर वन बनाएंगे विदेशी कोच कजाकिस्तान । अमेरिका के कुश्ती कोच एंड्रयू कुक भारतीय महिला पहलवानों को आधुनिक तकनीक के जरिये पारंगत करने में लगे हैं। कुक ने माना है कि भारतीय कुश्ती का अंदाज अमेरिका से अलग है। कुक के अनुसार भारतीय शैली अमेरिका से अलग है लेकिन चीजों में बदलाव लाने के लिए उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है। कुक का मानना है कि नई शैली को अपनाना संगीत सीखने के समान है जो शुरुआत में रोचक और आसान नहीं लगता। कुक ने कहा, ‘यहां चीजें अमेरिका से अलग हैं। मैं जो सिखाता हूं वह उससे काफी अलग शैली है जो वे अपने जीवन में कर रहे हैं। मैं रातों रात चीजों को बदलने का प्रयास नहीं करूंगा।’उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैं सिर्फ मुख्य चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे वे मुझे समझने लगेंगे। मैं चाहता हूं कि हम अमेरिका, चीन और जापान को हरा पाएं। मैं चाहता हूं कि हम प्रत्येक टूर्नामेंट, प्रत्येक मैच जीतें।’दोनों देशों की कुश्ती शैली में अंतर के बारे में बताते हुए कुक ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी कड़ी मेहनत करती है और कभी कभी वह टूर्नामेंट से पहले जरूरत से ज्यादा ट्रेनिंग कर लेते हैं लेकिन अमेरिका में हम धीरे धीरे काम करते हैं और रणनीति पर अधिक ध्यान देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस पर ध्यान देते हैं कि अच्छी स्थिति में आकर कैसे जीतना है। वे निश्चित तकनीक का दो घंटे तक अभ्यास करते हैं।’