शुभमन को शायद ही अंतिम ग्यारह में अवसर मिले मुम्बई । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए युवा शुभमन गिल को बल्लेबाज केएल राहुल की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है पर उन्हें शायद ही अंतिम ग्यारह में अवसर मिले। इसका कारण यह है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल करेंगे। इन दोनों के रहते हुए शुभमन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अवसर मिलना मुश्किल है जबकि शुभमन ओपनर के तौर पर ही खेलते हैं। वहीं शुभमन को मिडिल क्रम में जगह मिलना इसलिए भी संभव नजर नहीं आता है क्योंकि यहां नंबर तीन से लेकर छठे क्रम तक खिलाड़ियों की जगह पक्की है जिनमें चेतेश्वर पुजारा , कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी है। ऐसे में शुभमन को किस क्रम पर उतारा जाएगा यह समझा नहीं आ रहा। शुभमन को लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में जगह मिली है। इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास के 13 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान शुभमन ने 73.8 के औसत से 1239 रन बनाये हैं जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर 268 का रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।